Download Document

www.bis.gov.in
भारतीय मानक ब्यूरो
उपभोक्ता फु टवियर और फु टवियर घटकोों के सूक्ष्म और लघु वनमााताओों के वलए वनरीक्षण और परीक्षण की
योजना को िैकल्पिक बनाया गया
हमारा संदर्भ: सीएमडी-2/जी-94 14 09 2023
निम्ननिखित उपर्ोक्ता फु टनियर और फु टनियर घटक उत्पादों के उत्पाद मैिुअि को निम्ननिखित आिश्यकताओं के
संबंध में सूक्ष्म और लघु इकाइयोों के वलए वनरीक्षण और परीक्षण योजना (एसआईटी) के अनुपालन को
िैकल्पिक बनाने के वलए संशोनधत नकया गया है।
खोंड 1 (प्रयोगशाला): अर्ाभत उपयुक्त रूप से सुसखित और कमभचाररयों िािी प्रयोगशािा बिाए रििे की
आिश्यकता अनििायभ िहीं है
खोंड 2 (परीक्षण ररकॉडा): यािी परीक्षण ररकॉडभ बिाए रििे की आिश्यकता अनििायभ िहीं है
खोंड 4 (वनयोंत्रण इकाई) और खोंड 5 (वनयोंत्रण के स्तर) यािी नियंत्रण के स्तरों के तहत बताए अिुसार परीक्षण
करिा अनििायभ िहीं है
2. ये पररितभि निम्ननिखित उत्पादों के उत्पाद मैिुअि में नकए गए हैं
क) सैंडि और स्लीपर (आईएस 6721:2023)
बी) हिाई चप्पि (आईएस 10702:2023)
ग) स्पोटटभस फु टनियर (आईएस 15844:2010, आईएस 15844 (र्ाग 1):2023, आईएस 15844 (र्ाग 2):2023))
घ) रबर सोि िािे कै ििास जूते और बूट (आईएस 3735:1996, आईएस 3736:1995)
ई) मोल्डेड सॉनिड रबर सोि और हील्स (आईएस 5676: 1995)
च) तििों और एडी के निए रबर माइक्रोसेिुिर शीट (आईएस 6664: 1992)
छ) ठोस पीिीसी तििे और एडी (आईएस 6719: 1972)
ज) पॉिीयुरेर्ेि सोि, अधभकठोर (आईएस 13893: 1994)

3. हालाोंवक, सभी इकाइयाों अपने उत्पादोों का भारतीय मानक की आिश्यकताओों के अनुपालन को सुवनवित
करेंगी और क्लॉज 3 (पैवकों ग और मावकिं ग) और क्लॉज 6 (अस्वीकृ वत) के सोंबोंध में एसआईटी की
आिश्यकताओों का सभी द्वारा पालन वकया जाएगा।

कृ पया उपरोक्त उत्पादों के निए उत्पाद मैिुअि देिें जहां उत्पाद के निए उपरोक्त उल्लेि नकया गया है। उत्पाद
मैिुअि को बीआईएस िेबसाइट (www.bis.gov.in) से https://www.bis.gov.in/product-
certification/product-special-information-2/product-manualsmk/ के माध्यम से एक्सेस नकया जा सकता
है।
किसी भी प्रश्न िे मामले में, िृ पया सेंट्र ल मार्क्स किपाट्समेंट्-2 बीआईएस से cmd2@bis.gov.in पर संपिस िरें।

***

www.bis.gov.in
BUREAU OF INDIAN STANDARDS
SCHEME OF INSPECTION AND TESTING MADE OPTIONAL FOR MICRO AND SMALL
SCALE MANUFACTURERS OF CONSUMER FOOTWEAR AND FOOTWEAR
COMPONENTS

Our Ref: CMD-2/G-94 14 09 2023
1. This is to inform that product manuals of the following consumer footwear and footwear components
products have been revised in order to make compliance to the Scheme of Inspection and Testing (SIT)
OPTIONAL for Micro, and Small Scale Units with respect to the following requirements of the SIT
Clause 1(Laboratory): i.e. requirement of maintaining a suitably equipped and staffed lab is not
compulsory
Clause 2 (Test records): i.e. requirement of maintaining test records is not compulsory
Clause 4 (Control Unit) and Clause 5 (Levels of Control) i.e. Conducting tests as indicated under levels
of control is not compulsory
2. These changes have been made in the product manuals of the following products
a) Sandals and Slippers (IS 6721:2023)
b) Hawai chappals (IS 10702:2023)
c) Sports Footwear (IS 15844:2010, IS 15844 (Part 1):2023, IS 15844 (Part 2):2023))
d) Canvas Shoes and Boots with Rubber sole (IS 3735:1996, IS 3736:1995)
e) Moulded solid rubber soles and heels (IS 5676: 1995)
f) Rubber microcellular sheets for soles and heels (IS 6664: 1992)
g) Solid PVC soles and heels (IS 6719: 1972)
h) Polyurethane sole, semirigid (IS 13893: 1994)

3.. However, ALL units shall ensure compliance of their products to the requirements of the Indian
Standard and the requirements of SIT with respect to Clause 3 (Packing and Marking) and Clause 6
(Rejection) shall be followed by all.

Please refer to the product manuals for the above products where the above has been mentioned for the
product as above. Product manuals can be accessed from BIS website (www.bis.gov.in) through:
https://www.bis.gov.in/product-certification/product-specific-information-2/product-manualsmk/
In case of any queries, please contact Central Marks Dept-2 BIS at cmd2@bis.gov.in
***
notification no outsourced external labs allowed for bis isi certification of selected footwear products | iKargos